क्राइम

देहरादून में लूट का प्रयास, फिर विरोध करने पर फायरिंग, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में लूट की घटना का प्रयास करने व लूट का विरोध करने पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो अवैध तमंचे और 03 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं

01-10-2021 की देर रात गीता भवन पंजाबी कॉलोनी से सूचना प्राप्त हुई की शिवनाथ सहगल के घर में तीन अज्ञात बदमाश घुस गए हैं और अज्ञात बदमाशों द्वारा एक महिला पर जान से मारने की नियत से फायर किए और शोरगुल करने पर मौके से फरार हो गए हैं।

कैसे हुआ था लूट का प्रयास

आरोपियों द्वारा पूछताछ पर बताया कि घटना से लगभग 10-15 दिन पहले वो सिद्धार्थ चौधरी व अभिनव चौधरी उर्फ विकी लक्सर में किसी बर्थडे पार्टी में मिले थे, जहां पर सिद्धार्थ चौधरी द्वारा बताया कि वह पूर्व में विकास नगर रह चुका है, जहां पर उसने एक घर चिन्हित किया हुआ है अगर उस घर में लूट करेंगे तो उन्हें 15 से 20 लाख रुपए मिल सकते हैं। इस पर तीसरे अभियुक्त साहिब भी लूट की योजना के बारे में बता कर घटना में सम्मिलित कर दिया गया। दिनांक 1.10.2021 को वे तीनों लोग साँय 5 बजे सहारनपुर बस अड्डे पर इकट्ठा हुए, जहां से वे तीनों विकास नगर की बस में बैठे लगभग साढ़े दस बजे रात्रि तीनों अभियुक्त विकास नगर बाजार पहुंचे, जहां पर सिद्धार्थ द्वारा चिन्हित किए गए घर की रैकी कराई, फिर रात्रि में लगभग 00.15 बजे के आसपास दीवार फांद कर चिन्हित किए घर के अंदर घुस गए घर का मेन दरवाजा खुला था एक लड़की दरवाजा बंद करने के लिए आई थी जिसे तमंचा दिखाकर उसके बाल पकड़कर एक कमरे में ले गए। जहां दो महिलाएं पूर्व से ही बिस्तर पर लेटी थी जो उन्हें देखकर चिल्लाने लगी, तब तीनों ने उन पर तमंचें लगा दिए और चुप रहने के लिए बोला तथा घर में रखे जेवरात व पैसों के बारे में पूछा गया, लेकिन तीनों महिलाओं के लगातार चिल्लाते रहने के कारण वो घबरा गये और उन पर दो फायर कर दिए, जिसमें से एक गोली कमरे की छत पर व दूसरी गोली बिस्तर में लगी, तभी दूसरे कमरे से सो रहा एक लडका शोरगुल सुनकर बाहर आया और उसने घर की लाइटें जलाकर शोर मचाना शुरू कर दिया। घर की लाइटे जलने एंव बहुत ज्यादा शोर-शराबा हो जाने के कारण भीड इकट्ठी होने और पुलिस के आ जाने के डर से हम लोग मौके से फरार हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *