Tuesday, September 17, 2024
Latest:
उत्तराखंडशिक्षा

रघुनाथ कीर्ति में चिकित्सा सेवाओं में सहयोगी बनेगा रोटरी क्लब,15 सितंबर को देवप्रयाग में चिकित्सा शिविर, बाद में रक्तदान शिविर

रघुनाथ कीर्ति में चिकित्सा सेवाओं में सहयोगी बनेगा रोटरी क्लब,15 सितंबर को देवप्रयाग में चिकित्सा शिविर, बाद में रक्तदान शिविर

देवप्रयाग। रोटरी क्लब श्रीनगर कंेद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर को चिकित्सा सेवाओं में सहयोग देगा। इसके तहत 15 सितंबर को परिसर में दांत, कान, गले के रोगों की जांच का शिविर लगाया जाएगा। इसके बाद रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। परिसर के मेधावी छात्रों को क्लब पुरस्कार भी देगा।
रोटरी क्लब मंडल 3100 श्रीनगर के अध्यक्ष दिनेशी जोशी ने बताया कि रोटरी क्लब समाजसेवा का कार्य करता है। श्रीनगर शहर में विभिन्न समाजसेवी कार्य करने के बाद संस्था ने उत्तराखंड में संस्कृत शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी श्री रघुनाथ परिसर, देवप्रयाग की ओर रुख किया है। इसके तहत 15 सितंबर को परिसर में दांत, नाक, गले के रोगों की जांच का शिविर लगाया जाएगा। रोगियों को उपचारार्थ दवाएं भी दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर परिसर में विभिन्न रोगों के जांच शिविर लगाए जाएंगे, क्योंकि उक्त परिसर को इसकी बहुत आवश्यकता है। परिसर में इसी वर्ष रक्तदान शिविर भी आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष अधिष्ठापन समारोह में परिसर के कुछ मेधावी बच्चों को पुरस्कार भी दिये जाएंगे। रोटरी क्लब के सचिव अनिल ढौंडियाल और कोषाध्यक्ष डॉ0 हरीश भट्ट ने बताया कि रोटरी क्लब शिक्षण संस्थानों में सेवाएं देने को प्राथमिकता देता है। देवप्रयाग में प्रस्तावित कैंप भी इसी पहल का हिस्सा है। उधर, इस संबंध में श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के निदेशक प्रो0 पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि रोटरी क्लब जैसी सामाजिक संस्था का श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर जैसी उच्च शिक्षण संस्था के साथ जुड़ना स्वयं में बड़ी बात है। हमारा परिसर शिक्षण के साथ ही पर्यावरण तथा जनजागरूकता जैसे कार्यों में भी भागीदारी करता आ रहा है। अब दोनों संस्थाएं ऐसे कार्यों को परस्पर सहयोग से बखूबी कर पायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *