Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंडशिक्षा

चंद्रकुंवर, विद्यासागर और इलाचंद्र को समर्पित हिंदी पखवाड़ा, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देगा तीन विभूतियों को श्रद्धांजलि

चंद्रकुंवर, विद्यासागर और इलाचंद्र को समर्पित हिंदी पखवाड़ा, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर देगा तीन विभूतियों को श्रद्धांजलि

’श्री रघुनाथ कीर्ति हिंदी सेवा सम्मान-2024’ भी दिया जाएगा

देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में इस बार हिंदी पखवाड़ा उत्तराखंड की तीन दिवंगत साहित्यिक विभूतियों को समर्पित होगा। प्रसिद्ध कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल, प्रसिद्ध कथाकार विद्यासागर नौटियाल तथा प्रसिद्ध साहित्यकार इलाचंद्र जोशी को श्रद्धांजलि स्वरूप मनाये जाने वाले इस पक्षोत्सव में ’श्री रघुनाथ कीर्ति हिंदी सेवा सम्मान-2024’ भी प्रदान किया जाएगा।
श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में गत वर्ष से हिंदी पखवाड़ा उत्तराखंड की तीन विभूतियों को समर्पित करने की परंपरा का शुभारंभ किया गया है। पिछले साल प्रसिद्ध छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत, डॉ0 पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल और डॉ गोविंद चातक को यह कार्यक्रम समर्पित था। इस बार चंद्रकुंवर बर्त्वाल, विद्यासागर नौटियाल और इलाचंद्र जोशी को यह कार्य समर्पित रहेगा। परिसर की विभिन्न कक्षाओं के छात्रों तथा गैरशिक्षण कर्मचारियों के लिए हिंदी संबंधी कुल सात प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का उद्घाटन 14 सितंबर तथा समापन 28 सितंबर को होगा। संयोजक डॉ0 वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में लगभग संपूर्ण भागीदारी विद्यार्थियों की ही रहेगी।
प्रिसर निदेशक प्रो0 पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि वर्ष-2018 में परिसर में ’श्री रघुनाथ कीर्ति हिंदी सेवा सम्मान’ शुरू किया गया है। इसे हिंदी पखवाड़ा के समापन अवसर पर दिया जाता है। उत्तराखंड राज्य स्तरीय इस सम्मान का पात्र वह रचनाकार होता है, जिसने हिंदी के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य किया हो। रचनाकारों से आत्मवृत्त मंगवाकर समिति इनमें एक का चयन करती है। इसमें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और नगद राशि प्रदान की जाती है। इस बार चयन समिति में डॉ0 सच्चिदानंद स्नेही, डॉ0 शैलेंद्रनारायण कोटियाल, डॉ0 शैलेंद्र प्रसाद उनियाल, डॉ0 ब्रह्मानंद मिश्र तथा डॉ0 अनिल कुमार सदस्य तथा जनसंपर्क अधिकारी एवं हिंदी प्राध्यापक डॉ0 वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल को सदस्य सचिव बनाया गया है। पुरस्कार के लिए आत्म विवरण मेल director-devprayag@csu.co.inपर भेजा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *