एसपी सिटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कई मामलों का किया ख़ुलासा
खबर देहरादून से है जहाँ एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पटेलनगर कोतवाली सहित एक साथ कई मामलों का खुलासा किया है ,,, दरसअल देहरादून पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी जिसमे आज एसपी सिटी आफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई
इस दौरान विकासनगर क्षेत्र से चोरी हुए तकरीबन 200 मोबाइल की सुपुर्दगी भी एसपी सिटी ने की जानकारी देते हुए देहरादून एसपी ने बताया की पटेलनगर क्षेत्र में गोदाम से चोरी हुई सिगरेट के साथ 3 आरोपियों को मुरादाबाद के रामपुर से अरेस्ट किया है पकड़ी गई सिगरेट की कीमत तकरीबन 4.50 लाख रूपये बताई जा रही है ,, वही दूसरे मामले में कच्ची शराब बना कर बेचने वाला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने धारावाली गोल मार्किट से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की है साथ ही
डकैती की योजना बनाने वाले 6 बदमाशों को क्लेमेंटाऊन पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी बेहद ही शातिर बताये जा रहे है जो खाली प्लाट में बैठ कर डकैती की योजना बना रहे थे आरोपीयो के पास से पुलिस ने दो खुखरी सहित लोहे के कई हथियारों की बरामदगी की है एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों के ख़िलाफ़ राजधानी के कई थानों में चोरी के मुक़दमें दर्ज है वही आरोपी क्या अन्य वारदात को भी अंजाम देने वाले थे इसकी पूछताछ की जा रही है।