Friday, January 17, 2025
Latest:
क्राइम

एसटीएफ की ऋषिकेश में बड़ी रेड, ऑनलाइन सट्टा खिला रहे दो और आरोपियों को दबोचा

देहरादून एक्सप्रेस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं देहरादून के बाद ऋषिकेश में भी ऑनलाइन सट्टे के कारोबार पर एसटीएफ ने शिकंजा कसते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा.

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों से 8 मोबाइल फोन, 01 लैपटॉप,01 टैब और ₹4,62,000 सट्टे की नकदी की गई बरामद
एसटीएफ की एक टीम द्वारा दिनांक कल रात्रि में मुंबई इंडियन एवं केकेआर टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलवानेवाले वाले दो व्यक्तियों को भल्ला फार्म हाउस गली नंबर 3 से गिरफ्तार किया गया जब एसटीएफ टीम द्वारा यह दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तो यह व्यक्ति अपने मोबाइल फोन और आईपैड पर डाउनलोड किए गए मैजिक ऐप में लाइव मैच देख कर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे।

गिरफ्तारी के दौरान इन व्यक्तियों के कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक वाईफाई, एक लैपटॉप, एक टैब और ₹4,62,000 की नगद धनराशि बरामद की गई

अभियुक्तों के कब्जे से दो रजिस्टर भी बरामद हुए हैं जिनमें अभियुक्तों ने प्रत्येक दिन के पृष्ठ पर व्यक्तियों के नाम वार लगाई गई सट्टे की धनराशि का विवरण अंकित किया गया है दोनों रजिस्टरों में लाखों रुपए की धनराशि अंकित पाई हुई है। रजिस्टरों में जिन व्यक्तियों के नाम अंकित है उनके संबंध में भी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *