देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ा मिला शव।।
शव के पास से मिली सल्फांस की गोलियां।।
चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है शव।।
मृतक युवक करता था मजदूरी का काम।।
पारिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या का बताया जा रहा मामला।।
पूरे मामले के लिए पोस्टमार्टम सहित अन्य पहलुओं पर हो रही जांच।।।।