बुजुर्ग का हत्यारोपी गिरफ्तार, आरोपित ने गलत काम के दबाव बनाने की कही ये बड़ी बात
Dehradun! (देहरादून)
देहरादून के करनपुर बाजार में करीब दो महीने पहले हुई वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे बुजुर्ग और आरोपी के बीच अप्राकृतिक संबंध बनाने की बात सामने आई है। बताते चलें कि करनपुर बाजार स्थित घर के अंदर बुजुर्ग की लाश मिली थी। आरोपी ने पुलिस को बताया की बुजुर्ग उसपर लगातार अप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, जिससे तंग आकर उसने बुजुर्ग की हत्या की थी।
पुलिस को मकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध मकान से बाहर आते दिखा था। आरोपी राहुल बुजुर्ग के साथ ही रहता था, जिसे बुजुर्ग अपना भतीजा बताता था। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।