Uttarakhand! एसडीएम ने भाजपा विधायक से बताया अपनी जान को ख़तरा, थाने में दी तहरीर
Uttarakhand! (उत्तराखंड)
एसडीएम ने भाजपा विधायक से बताया अपनी जान को ख़तरा, थाने में दी तहरीर
एसडीएम ने थाने में तहरीर देकर अपनी जान को भाजपा के विधायक से ख़तरा बताया।।
पुरोला से भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल के खिलाफ एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने पुरोला थाने में दी तहरीर।
एसडीएम पुरोला ने विधायक से बताया अपनी जान का खतरा।
तहरीर के आधार पर पुरोला पुलिस ने की जांच शुरू, फिलहाल विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं।
एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने पुरोला थाने में विधायक दुर्गेश्वर लाल और एक अन्य के विरुद्ध नामजद दी तहरीर।
उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 21 मई को नगर पंचायत पुरोला की ओर से अतिक्रमण हटाया गया इस पर विधायक ने रात दस बजे पुरोला विश्राम गृह में बुलाया जहां विधायक की और से उन्हें अभद्रता होने का भय था जिसमे जाने पर sdm द्वारा जताई गई थी असमर्थता।
उपजिलाधिकारी ने आरोप लगाया कि विधायक समय-समय पर उनसे अवैध कार्य करने के लिए बनाते है दबाव।