देहरादून में परिवार को बंधक बनाकर लूट, बदमाश फ़रार
Dehradun!
देहरादून के वसंत विहार इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने एक साथ तीन घरों में लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में परिवार वालों को बंधक बनाकर लूट की और ज्वेलरी सहित लाखों रुपये लेकर फरार हो गये। मामला थाना वसंत विहार के गोरखपुर इलाके का है, जहां देर रात करीब 2 से 3 के बीच कुछ लुटेरों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले नकाबपोश लुटेरे हथियारों के साथ घरों में घुसे, पहले तो परिवार जनों को बंधक बनाया उसके बाद लूट की वारदात की, जिसकी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और अब लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। लूट की घटना को अंजाम देने में तीन आरोपी शामिल बताये जा रहे हैं।