राजपुर क्षेत्र में मिले दो युवकों के शव, संदिग्ध हालात में हुई मौतें
राजपुर थाना क्षेत्र में आज अलग अलग जगहों पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. जहां एक शव आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे का होटल में मिला वही एक युवक का शव सहस्त्रधारा नदी किनारे मिला दोनों ही मौतें संदिग्ध मानी जा रही हैं। कलेर के बेटे सिकन्दर कलेर का शव देहरादून के जाखन इलाके में स्थित एक होटल में संदिग्ध हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाये हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की स्थिति साफ हो पायेगी। शुरुआती जानकारी यह मिली है कि कल एसएस कलेर के बेटे होटल में ठहरा था और सुबह जब होटल का दरवाजा नहीं खोला गया तो फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।
दूसरी घटना सहस्त्रधारा की है जहां युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला युवक प्रवीण भंडारी सहस्त्रधारा का ही रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया है संदिग्ध हालत में नदी किनारे मिले शव के बाद पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है साथ ही युवक के साथ रहने वाले एक अन्य युवक और स्थानीय से भी मामले पर जानकारी ली जा रही है। मामला इस वजह से भी संदिग्ध है क्योंकि अगर कोई नदी में बहता है तो उसके शरीर पर खरोंचें या निशान होने चाहिए लेकिन पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बॉडी पर किसी भी तरह के निशान नहीं हैं।