दिवाकर भट्ट की गाड़ी पलटी, गाड़ी का टायर फटने से हुआ एक्सीडेंट
देवप्रयाग में यूकेडी के वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट क़ी गाड़ी का टायर फटने से वो चोटिल हो गए. उनको हेलीकॉप्टर से सहस्त्रधारा हेलीपैड पहुंचाया गया. वहां से उन्हें महन्त इंद्रेश अस्पताल में आपातकाल में भर्ती किया गया है। जानकारी यह है कि मनोज भट्ट गाड़ी चला रहे थे उनकी आंख में चोट लगी है बाकी दो अन्य लोग सुरक्षित हैं गाड़ी में कुल 4 व्यक्ति सवार थे। दिवाकर भट्ट, कमल राणा, लच्छू बागड़ी व मनोज भट्ट थे गाड़ी मैं मौजूद।