चमोली पुलिस की अनोखी पहल, हादसों पर लगाम की पहल
चमोली पुलिस की अनोखी पहल, हादसों पर लगाम की पहल
चमोली: उत्तराखंड में आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।इन सड़क हादसों में कई बार लोगो की जान भी जाती है। कई परिवार भी उजड़ते हैं।सड़क हादसों की बात करें तो इनकी रोकथाम के लिए लगातार पुलिस विभाग लोगो को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाता है तो वहीं जागरूकता रैली के जरिये आम जनता को जागरूक भी किया जाता है।वही लगातार पुलिस विभाग के द्वारा जो व्यक्ति तेज रफ्तार,ड्रिंक एंड ड्राइव ,बिना हेलमेट का उलंघन करते हैं उनपर चालान की कार्यवाही भी की जाती है।
चमोली जिले की पुलिस ने शुरू की अनोखी मुहिम
वही अब उत्तराखंड के चमोली जिले की पुलिस ने अनोखी मुहिम शुरू की है ।यह मुहिम है गढ़वाली भाषा मे लिखे गए स्लोगन।इन स्लोगन में लोगो को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए चमोली पुलिस ने गढ़वाली भाषा का प्रयोग किया है।
चमोली जिले की पुलिस द्वारा शुरू की गई इस मुहिम की आम जनता बेहद तारीफ कर रही है।लोगो का कहना है कि इस मुहिम के जरिये आम जनता जागरूक होगी और कहीं ना कहीं सड़क हादसों में रोक भी लगेगी।