उत्तराखंड में आज का तीसरा हादसा, कार गिरी, दो की मौत
उत्तराखंड में आज का तीसरा हादसा, कार गिरी, दो की मौत
ऋषिकेश: उत्तराखंड में आज मंगलवार अमंगल साबित हो रहा है। लगातार आज राज्य में तीन दुःखद सड़क हादसे हो चुके हैं। चंपावत में बारात की गाड़ी गिरने से जहां 14 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पौड़ी में हुए सड़क हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई है। दूसरी ओर ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर भी एक अल्टो कार गंगा किनारे जा गिरी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों को 108 सेवा के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है।
टिहरी आपदा प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एनएच 58 श्रीनगर ऋषिकेश मोटर मार्ग तपोवन (ब्रह्मपुरी) के पास एक अल्टो कार गिरने की सूचना है। इस कार में चार लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबिक दो घायलों को 108 से एम्स ऋषिकेश ले लाया जा रहा है। चंपावत के बाद कोटद्वार और अब ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हादसे की सूचना के बाद आज मंगलवार उत्तराखंड के लोगों पर भारी पड़ रहा है।