Friday, September 20, 2024
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड! मामी से प्यार के चलते भांजे ने मामा को मौत के घाट उतारा

उत्तराखंड! मामी से प्यार के चलते भांजे ने मामा को मौत के घाट उतारा

काशीपुर में बीते रोज गांव के फ्रीजर से पानी लेने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। युवक की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी म्रतक की पत्नी और म्रतक के भांजे को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने किया।
आपको बताते चलें कि बीते रोज काशीपुर कोतवाली के प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम गोपीपुरा में रहने वाला 32 वर्षीय ब्रजमोहन उर्फ सोनू पुत्र स्व० शिवचरन जो कि मजदूरी का कार्य करता है। म्रतक के परिजनों के मुताबिक बीती देर सायं ब्रजमोहन उर्फ सोनू अपने घर से खाली बोतल लेकर गांव में लगे सार्वजनिक फ्रिजर से पानी लेने गया था। घंटों तक ब्रजमोहन पानी लेकर वापस घर नहीं लौटा तब उसकी पत्नी व अन्य परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश करते वक्त गांव में लगे सार्वजनिक फ्रीजर से करीब 500 मीटर दूर बृजमोहन को पड़ा देख उसके परिजन हैरत में पड़ गए। जब परिजनों ने पास जाकर देखा तो ब्रजमोहन खून से लथपथ था तथा बोतल का बैग खून से सना था आधा पानी की बोतले खाली पड़ी हुई थी। तब परिजन आनन-फानन में उसे चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक ब्रजमोहन के सिर के पीछे के बाएं तरफ के चोट के गहरे निशान के आधार पर हत्या की बात कहते हुए मृतक के बड़े भाई बुद्ध सिंह ने तहरीर के माध्यम से भांजे सौरभ के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने सौरभ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया तथा जांच शुरू करते हुए मुखबिर की सूचना पर सौरभ को उसके घर की गली से पकड़ लिया। पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर सौरभ ने बताया कि बृजमोहन ने मेरठ की रहने वाली प्रीति कौर से प्रेम विवाह किया था। उसने बताया कि मामा ब्रजमोहन पत्नी प्रीति कौर उर्फ लाडो के साथ शराब पीकर अक्सर मारपीट करते थे। उसके मुताबिक बीते वर्ष मार्च के महीने में वह है मामी के घर गया था जहां वह घर पर अकेली थी इस दौरान मामी ने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी की इसके पश्चात दोनों के बीच में अवैध संबंध बन गए। मौका देखकर दोनों आपस में मिलते रहते थे। मई 2021 में उसका फोन घर पर छूट गया, जिसके बाद उन दोनों की फोन पर हुई रिकॉर्डिंग को मां व बहन ने सुन लिया तथा उसके मामा ब्रजमोहन को बता दिया। जिसको लेकर मामा ने उसे डाँट लगाते हुए अपनी पत्नी के साथ मारपीट की। इसके बाद दोनों चोरी छुपे लगातार मिलते रहते थे तथा उसकी मामी अपने पति से पीछा छुड़ाने के लिए बीते 10 दिन पूर्व दोनों ने मिलकर बृजमोहन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जिसके तहत योजना पर अमल करते हुए सौरभ ने मामा बृजमोहन को फोन करके शराब पीने के लिए बुलाया तथा शराब पीने के बाद जब ब्रजमोहन काफी नशे में हो गया तो सौरभ ने मौका पाकर पास में पड़े पत्थरों से उसके सिर पर प्रहार कर बेहोश कर अपना लोअर खोलकर गला घोंटकर हत्या कर दी। सौरभ द्वारा अपना जुर्म कबूल करने पर पुलिस ने बृजमोहन की पत्नी प्रीति कौर उर्फ लाडो को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस के मुताबिक घटना के बाद मृतक की पत्नी प्रीति कौर उर्फ लाडो पुलिस अधिकारियों पर अपने म्रतक पति के शव का पोस्टमार्टम न कराने के लिए कहती रही। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120 (बी) के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 5000 रुपये इनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *