उत्तराखंडक्राइम

दो बेटियों संग मां का ऐसा ख़ौफ़नाक क़दम, जिसे पढ़कर थर्रा उठेंगे

एक महिला और उसकी दो बेटियों के खौफनाक कदम को पढ़कर आप भी थर्रा उठेंगे। शनिवार रात एक महिला और उसकी दो बेटियों ने आत्महत्या की। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तीनों बिस्तर पर अचेत अवस्था में मिलीं। कमरे में तीन अंगीठी भी जल रही थीं और पास ही एक गैस सिलेंडर भी खुला हुआ था। आशंका ये जताई जा रही है की तीनों का मकसद कमरे को आग के हवाले करने का रहा होगा। लेकिन इससे पहले ही दम घुटकर तीनों की मौत हो गई। हालांकि अभी इसपर पूरे रूप में पुलिस ने खुलासा नहीं किया।
जांच में अभी तक ये पता चला है कि पिछले साल कोरोना महामारी में महिला के पति की मौत हो गई थी। उसके बाद से महिला की तबीयत काफी खराब थी। महिला ज्यादातर बिस्तर पर रहती थी। साथ ही इसकी वजह से उनकी दो बेटियां भी अवसाद में थीं। 
पुलिस अधिकारियों को शनिवार रात सूचना मिली कि वसंत अपार्टमेंट के हाउस नंबर 207 में रहने वाले दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने देखा कि दरवाजे और खिड़कियां ओर से बंद की हुई हैं।
पुलिस ने किसी तरह से दरवाजा को खोला। कमरे के बाहर गैस सिलेंडर को खुला पाया। पास में एक सुसाइड नोट भी रखा हुआ मिला। अंदर के कमरे में जाने पर एक महिला और दो युवतियां बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं। कमरे में तीन छोटी-छोटी अंगीठी जली हुई रखी थी।
जांच करने पर पता चला कि तीनों की मौत हो चुकी थी। आशंका यही जताई जा रही है कि दम घुटने से तीनों की मौत हुई है। जांच में पता चला कि महिला के पति का अप्रैल 2021 में कोरोना महामारी के दौरान मौत हो गई थी। उसके बाद से पूरा परिवार अवसाद में था। मंजू बीमारी की वजह से बिस्तर पर थी।
जानकारी ये है कि महिला के पति एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के सहायक का काम करते थे। कोरोना महामारी के दौरान परिवार ने कुछ रिश्तेदारों और अन्य लोगों से पैसे लिए थे। पति की मौत के बाद वह पैसा वापस नहीं कर पा रही थीं। और इसी वजह से परेशान थे।
पुलिस ने तीनों शवों को सफदरजंग अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो पाएगा कि इन लोगों की मौत दम घुटने से हुई है या फिर इन लोगों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *