उत्तराखंड! प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में भाजपा का पहला कदम, अपनी विधानसभा में जानिए कौन देगा विधायक का नाम
उत्तराखंड! भाजपा से विधानसभा के चुनाव टिकट दावेदारों के लिए आयी अच्छी खबर | प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर विधान सभा क्षेत्रो में उम्मीदवारों का पार्टी पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो गई है।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर 8 , 9 जनवरी तक नियुक्त पर्यवेक्षक प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट सौपेगे। रविवार को प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम तथा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय कुमार तय किया गया कि वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाध्यक्षों से वार्ता इस संदर्भ में जरूरी दिशा निर्देश दिये जाएँगे । उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सभी पर्यवेक्षक विधान सभा क्षेत्रो में पहुँचकर लोगों से रायशुमारी कर विधानसभा के संभावित दावेदारों का पैनल प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे।
आप स्वयं देखें आप की विधान सभा में कौन है भाजपा के पार्टी पर्यवेक्षकों