उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं आज से हुई शुरू, जानिए परीक्षाओं की पूरी जानकारी
आज से उत्तराखंड में बोर्ड के एग्जाम शुरु हो गए हैं 1253 सेंटर्स पर सकुशल एग्जाम संपन्न कराने के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट पहले अपनी तैयारियों को पूरा कर चुका है। आज से 12वीं और कल 17 मार्च से दसवीं की परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी. सबसे पहले पहाड़ टाइम्स परिवार सभी स्टूडेंट्स को परीक्षाओं के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है।
इस बार बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है तो कुछ बच्चे नर्वस भी हैं। 6 अप्रैल तक उत्तराखंड में बोर्ड के एग्जाम चलेंगे। साल भर की मेहनत कैसी रही इसकी परीक्षा आ गई है।
आइये आपको पूरी जानकारी कुछ प्वाइंटर्स के माध्यम से देते हैं
प्रदेशभर में 1253 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है।
क़रीब 2 लाख 60 हज़ार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।।
10 में 1 लाख 27 हज़ार और 12 में 1 लाख 32 हज़ार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे
जोशीमठ के परीक्षार्थियों को कोई भी सेंटर चूस करने की है छूट
परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। अपने-अपने ज़िलों में जिलाधिकारी ने संबंधित नोडल अधिकारियों को विशेष निगरानी रखने के निर्देश।