उत्तराखंड! परिवहन संविदा विशेष श्रेणी के कर्मचरियों का धरना प्रदर्शन
उत्तराखण्ड परिवहन संविदा विशेष श्रेणी के कर्मचरियों द्वारा कार्यशाला हरिद्वार रोड में किया जा रहा है धरना प्रदर्शन।
ये हैं मांगे……..
1 सभी विशेष श्रेणी कर्मचारियों को नियमितीकरण करो
2 समान कार्य समान वेतन
3 जुलाई माह से D A के आदेश करो
4 डिजल रिकवरी बंद करो
5 गाड़ियों में टायर ,स्पेयर पार्ट की व्यवस्था करो
6 कोरोना काल से पूर्व की भांति पूरे वेतन का भुगतान करो
7 सभी विशेष श्रेणी संविदा कर्मचरियों का 22 हजार वेतन फिक्स
करो आदि मांग को लेकर पूरे प्रदेश में
आज दिनांक 15,12,2021 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन सुरु कर दिया गया है
रोडवेज कर्मचरि संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड ने दिया धरना प्रदर्शन को पूरा समर्थन