उत्तराखंड! चर्चाएं, इन पाँच सीटों में से एक पर चुनाव लड़ सकते हैं सीएम धामी
उत्तराखंड!
पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से मुख्यमंत्री की कमान सौंपी गई है अब पुष्कर सिंह धामी को 6 महीने के भीतर किसी एक सीट से चुनाव लड़ विधायक बनना होगा ऐसे में अब चर्चाएं यह है कि पुष्कर सिंह धामी कौन सी सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट खटीमा से भले ही चुनाव हार गए लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने एक बार फिर धामी पर ही विश्वास जताया है धामी के चुनाव हारने के बाद कई जीते विधायकों ने अपनी सीट छोड़ वहां से पुष्कर सिंह धामी को चुनाव लड़ने के लिए कहा है।
उनमें चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, जागेश्वर के मोहन सिंह मेहरा, लालकुआं के डा.मोहन सिंह बिष्ट, रुड़की के प्रदीप बत्रा और खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का नाम शामिल है। इसके अलावा कुछ अन्य विधानसभा सीटों से भी उनके चुनाव मैदान में उतरने की चर्चा है।