उत्तराखंड! बढ़ते कोरोना मामलों के बीच और सख़्ती, नाइट कर्फ़्यू का समय बढ़ाया गया, उत्तराखंड में बेक़ाबू हुआ कोरोना
उत्तराखंड! बढ़ते कोरोना मामलों के बीच और सख़्ती, नाइट कर्फ़्यू का समय बढ़ाया गया, उत्तराखंड में बेक़ाबू हुआ कोरोना
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए राज्य में नाइट कर्फ्यू रात दस बजे से सुबह छह बजे तक करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार देर सांय हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस संदर्भ में गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई और स्थिति की समीक्षा करने के बाद फैसला किया गया कि राज्य में नाइट कर्फ्यू अब रात दस बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। अभी तक राज्य में कोविड कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू किया गया था। लेकिन मामले बढ़ने के बाद अब इस अवधि को दो घंटा बढ़ा दिया गया है।
उत्तराखण्ड में बढ़े कोरोना के मामले।
उत्तराखंड में कोरोना के -505 मामले सामने आये।
1000 एक्टिव केस।
देहरादून253
हरिद्वार64
पौड़ी60
उतरकाशी02
टिहरी05
बागेश्वर09
नैनीताल55 अलमोड़ा05
पिथौरागढ़06
उधमसिंह नगर37
रुद्रप्रयाग01
चंपावत03
चमोली05