उत्तराखंड! सरिता आर्य को टिकेट देने पर बीजेपी में विरोध शुरू
उत्तराखंड! सरिता आर्य को टिकेट देने पर बीजेपी में विरोध शुरू
उत्तराखंड के नैनीताल में भाजपा का विधानसभा टिकट कांग्रेस से आई सरिता आर्या को देने पर भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुए विरोध व्यक्त किया है । विरोध करने वालों में दिनेश आर्या, प्रकाश आर्या, समीर आर्या और कमला आर्या ने अपनी नाराजगी जताते हुए हाई कमान को संयुक्त संदेश के माध्यम से अपना विरोध जताने की बात कही है । सभी नाराज दावेदार एकजुट होकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं। अगर ये विरोध उग्र हुआ तो भाजपा को दिक़्क़त हो सकती है। हाल ही में सरिता आर्य ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा। जबकि विरोध कर रहे भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि वो इस सीट पर पहले से तैयारी कर रहे थे। सरिता आर्य आई और पार्टी ने उनको टिकेट दे दिया जो कि बहुत ग़लत है।