Tuesday, September 17, 2024
Latest:
उत्तराखंड

निवान की शीशी लेकर पेड़ पर चढ़ी राज्यान्दोलनकारी महिलाएं, मांग न मानने से हैं नाराज़

एक समान पेंशन देने, सरकारी नौकरी में दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण देने की मांग को लेकर राज्य निर्माण चिन्हित आंदोलनकारी में शामिल कुछ लोग देहरादून के शहीद  परिसर स्थित भवन की छत में चढ़ गए हैं…तो आन्दोलनरियो ने पेड़ पर चढ़कर भी अपना विरोध जताया है…राज्य आंदोलन कारियों का कहना है कि सरकार ने चिनिहत आंदोलन कारियों को दी जाने वाली 31 सौ रुपए पेंशन में जो आश्रित शब्द जोड़ा उसमें केवल पति पत्नी शामिल हैं…जबकि आंदोलनकारी की मृत्यु के बाद आश्रित में बच्चों को भी शामिल किया जाना चाहिए था इन्ही मांगो को लेकर कर्मचारी अडिग है और छत से उतरने को तैयार नही है सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और आंदोलनकारियों से बात करी सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा आंदोलनकारीयो से लगातार बातचीत की जा रही है एतियातन फोर्स को अलर्ट किया गया है हर स्तिथि पर नज़र रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *