Wednesday, December 4, 2024
Latest:
उत्तराखंड

BIG UPDATE! माउंट त्रिशूल का आरोहण करने गए नोसेना का पर्वतारोही दल एवलांच की चपेट में! दस नौ सेना पर्वतारोही मिसिंग

BIG UPDATE! माउंट त्रिशूल का आरोहण करने गए नोसेना का पर्वतारोही दल एवलांच की चपेट में! दस नौ सेना पर्वतारोही मिसिंग

सूचना पर उत्तरकाशी नेहरू पर्वतरोहण संस्थान निम से रेस्क्यू ऑपरेशन टीम प्रधानचार्य कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में उत्तरकाशी से त्रिशूल चोटी के लिए रवाना हो गई ।

आपको बता दें 15 दिन पहले 7120 मीटर ऊंची त्रिशूल चोटी के आरोहण के लिए दल गया था।
त्रिशूल चोटी चमोली जिले की सीमा पर स्थित कुमाऊ के बागेश्वर जनपद में स्थिति हैं ।
बताया जा रहा हैं शुक्रवार सुबह दल चोटी के समिट के लिए आगे बढ़ा ।
इसी दौरान जबरदस्त हिमस्खलन हुआ ।जिसकी चपेट में नोसेना के पर्वतारोही आये है । उत्तरकाशी से हेलीकॉप्टर के जरिये निम की सर्च एंड रेस्क्यु टीम रवाना की गई ।
इस सम्बंध में निम के प्रधानचार्य अमित बिष्ट ने बताया कि यह घटना शुक्रवार सुबह पांच बजे के करीब हुई। जिसमें10 नौ सेना पर्वतारोही मिसिंग चल रहे हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *