उत्तराखंड! ख़ाक हुआ आशियाना, घर का सारा सामान स्वाहा, वीडियो
उत्तरकाशी
देर रात् उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में कृष्णा गांव के एक मकान में आग लगने से घर मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया ,घर मे रह रहे लोगो ने किसी तरह भागकर जान बचाई ,आग की लपटें इतनी भयानक थी कि चंद मिनटों में पूरे मकान को अपने आगोश में ले लिया,गनीमत रही कि आग से किसी तरह की जनहानि नही हुई,.देर रात घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ओर sdrf ने आग पर काबू पाया..
कैसे धूं-धूं कर जला घर ये वीडिये देखिये