Uttarakhand! शिक्षा विभाग में हुए तबादले, जानिए किसको मिली क्या ज़िमेदारी
देहरादून!
शिक्षा विभाग में हुए तबादले।
राकेश कुमार कुंवर निदेशक अकादमिक शोध प्रशिक्षण से निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद।
सीमा जौनसारी निदेशक माध्यमिक शिक्षा से निदेशक का अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण को बनाया गया।
रामकृष्ण उनियाल अपर निदेशक महानिदेशालय विद्यालय शिक्षा से अपर निदेशक महानिदेशालय विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड के पद के साथ-साथ अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
शासन की ओर से जारी किए गए आदेश