Uttrakhand: बच्चे को स्कूल छोड़कर घर आ रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला !
Uttrakhand: बच्चे को स्कूल छोड़कर घर आ रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला !
Kotdwar :
दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम गोदी(बड़ा) में बच्चे को स्कूल छोड़कर घर आ रही महिला पऱ गुलदार ने हमला कर मार डाला… घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है.. सुबह फ़ोन पर सूचना मिली कि दुगड्डा से लगभग 8 किलोमीटर दूर राजस्व ग्राम गोदी (बड़ा) में बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद घर लौट रही 34 साल की रीना देवी को गुलदार ने मार दिया है..मृतका के पति मनोज चौधरी बाहर नौकरी करते हैं..वहीं सासंद प्रतिनिधि सुदीप बोठियाल से अभिलंब बाघ को पकड़ने और मारने की अनुमति देने के लिए वन मन्त्री से आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।