उत्तराखंड के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी, जानिए कैसे रहेगा मौसम
उत्तराखंड के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी, मौसम की जानकारी पहाड़ टाइम्स पर
प्रदेश के मौसम के मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है आज प्रदेश के बागेश्वर और चमोली के इलाकों में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है ।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 8 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश होगी। हालांकि 10 अगस्त को बारिश बढ़ेगी।
हल्की बारिश में मैदानी क्षेत्रों में देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर भी शामिल है। इन इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है, बाकी ज्यादातर इलाके ड्राई रहेंगे । मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल 13 अगस्त तक इसी तरह से मौसम का मिजाज रह सकता है।