ज़रूर जान लें,108 एम्बुलेंस सेवा नियमों में हो गया बदलाव, ऐसे काम करेगी अब 108
उत्तराखंड में जीवनदायिनी 108 एंबुलेंस सेवा के नियमों में बदलाव किया गया है। अब यह एंबुलेंस सेवा मरीजों को ब्लॉक और जिला स्तर पर ना छोड़कर जरूरत के हिसाब से सीधे हायर सेंटर तक पहुंचाएगी। राज्य सरकार ने जिले के बॉर्डर पर एंबुलेंस बदलने के नियमों में बदलाव करते हुए मरीजों को सहूलियत दी है। 108 एंबुलेंस अभी तक मरीजों को ब्लॉक या फिर जिले की सीमा तक ही छोड़ती थी। जबकि मरीजों को अपने जिले से दूर अस्पताल जाने के लिए दूसरी एंबुलेंस बदलनी पड़ती थी। इस व्यवस्था के बाद मरीजों को सहूलियत मिलेगी और बार-बार एंबुलेंस बदलने की झंझट से भी छुटकारा मिलेगा। इस परेशानी को खत्म करने के लिए इस व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 108 सेवा के तहत अभी 30 इंटर फैसिलिटी ट्रांसफर एंबुलेंस तैनात की गई हैं जो मरीजों को सीधे हायर सेंटर पहुंचाएंगे। मरीजों को हायर सेंटर की जरूरत है या नहीं यह सबसे नजदीकी अस्पताल में तैनात डॉक्टर तय कर सकेंगे। आने वाले समय में फैसिलिटी ट्रांसफर एंबुलेंस की संख्या और बढ़ाई जाएगी।