थाना अध्यक्ष क्लेमेंटटाउन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
थाना अध्यक्ष क्लेमेंटटाउन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
देहरादून_ आज दिनांक 9/05 /2023 को समय लगभग 5:00 थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन थाना परिसर में मौजूद थे कि तभी थाने के परिवारिक आवास से लगे मकान में धुआं आता दिखाई दिया जिस पर थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन शिशुपाल राणा द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम एवं फायर सर्विस को सूचित कर थाने में मौजूद समस्त पुलिस बल को साथ लेकर पैदल ही दौड़ कर उक्त मकान में जाकर मकान में स्थित पानी की टंकी से तुरंत पानी की बाल्टियां भरकर मौके पर मौजूद मकान मालिक एवं स्थानीय लोगों की सहायता से मकान के कमरे में लगी आग पर काबू पाया गया यदि तत्परता से आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी क्योंकि उक्त मकान रिहायशी इलाके में मौजूद था जिसके आसपास सभी मकाने एक दूसरे से लगे हुए थे मकान की तीसरी मंजिल के कमरे में आग लगी थी मौके पर मौजूद मकान मालिक गौतम तोमर निवासी पोस्ट ऑफिस रोड लेन नंबर 1 क्लिमेंट टाउन द्वारा आग शार्ट सर्किट होने से लगना बताया कमरे में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण संबंधी सामान भरा था क्योंकि मकान मालिक की कंप्यूटर लैपटॉप रिपेयरिंग की दुकान है इसलिए आग एकदम से फैल चुकी थी थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों एवं मकान मालिक द्वारा सराहना की गई।