देहरादून पुलिस का एक्शन, दो पक्षों के विवाद मामले में गिरफ़्तारी सड़क पर चले थे लाठी-डंडे
देहरादून पुलिस का एक्शन, दो पक्षों के विवाद मामले में गिरफ़्तारी सड़क पर चले थे लाठी-डंडे
देहरादून_ दिनांक 20 /05/2023 को राजेश्वर नगर फेस-1 मै दो पक्षो जिसमें गाड़ी टकराने को लेकर आपसी विवाद हो गया था उक्त घटना में शामिल दो मुख्य युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही आईटी पार्क पुलिस द्वारा की गई।
1.अर्चित पुत्र हरी सिंह निवासी आईटी पार्क सहस्त्रधारा देहरादून उम्र 20 वर्ष
2.रितेश नेगी पुत्र सुदर्शन सिंह निवासी कंडोली राजपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष