सावधान! देहरादून में फर्जी डॉक्टर, पुलिस ने चार और फर्जी डॉक्टरों को किया गिरफ़्तार
सावधान! देहरादून में फर्जी डॉक्टर, पुलिस ने चार और फर्जी डॉक्टरों को किया गिरफ़्तार
देहरादून में बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर लोगों का इलाज कर रहे चार और डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये फर्जी डॉक्टर देहरादून के रायपुर, तुनवाला और रांझावाला में अपना क्लीनिक चलाकर लोगों का इलाज कर रहे थे। कुछ दिनों पहले एसटीएफ ने देहरादून के दो फर्जी डॉक्टर और उनको फर्जी डिग्री मुहैया कराने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं फर्जी डिग्रियां देने वाला एक अन्य आरोपी इमलाख अभी फरार चल रहा है।
एसपी क्राइम सर्वेश पंवार ने प्रेस कर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने देहरादून में ऐसे 36 फर्जी डिग्री लेकर इलाज करने वाले डॉक्टरों का अंदेशा जताया है। इनको डिग्री देने वाले मुजफ्फरनगर के दो सगे भाई हैं, जिनकी जानकारी पुलिस ईडी को भी देगी, जांच में ये भी पता चला है कि फर्जी डिग्री देकर करोड़ों की संपत्ति इकट्ठा की गई है। एक फर्जी डिग्री के साढ़े छ लाख रुपये तक लेने की बात सामने आई है। माना जा रहा है कि ऐसे ही कुछ और फर्जी डॉक्टरों की गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं।