सावधान! उत्तराखंड में मौसम का हाई अलर्ट!
उत्तराखंड में बदलते मौसम में दिक्कतें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने 4 अप्रैल तक प्रदेश में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। आज ज्यादातर कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश देखने को मिली है। वहीं मौसम विभाग ने अपना पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि आज रात से चारधाम क्षेत्रों में बर्फबारी होगी, वहीं तीन हज़ार मीटर और इससे ऊपर के इलाकों में भारी बर्फबारी भी देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग में चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह कुछ दिन यात्रा में ना आए। 4 अप्रैल के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है उसके बाद ही अपनी यात्रा प्लान करें।
बताते चलें कि उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में कई जगह सड़कें भी अवरुद्ध भी हो गई है। वहीं चारधाम क्षेत्र में खासतौर पर केदारनाथ में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है।
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा_ 4 अप्रैल तक इसी तरह का मौसम उत्तराखंड में बना रहेगा। बिगड़ा हुआ मौसम चारधाम में आ रहे श्रद्धालुओं के लिए परेशानियां बढ़ा सकता है। ऐसे में यात्री अभी यात्रा करने से परहेज करें। हालांकि उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है।