बड़ी ख़बर! मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच, राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले सीएम धामी
बड़ी ख़बर! मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं के बीच, राज्यपाल गुरमीत सिंह से मिले सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। सीएम और राज्यपाल की मुलाकात करीबन 1 घंटे की रही जिसमें सूत्र बता रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की गई। वही यह भी जानकारी है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री जिस तरीके से अपने चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली थे तो उन्होंने इस संदर्भ में भी राज्यपाल से बातचीत की। गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों चार धाम यात्रा और कावड़ यात्रा चल रही है इस संदर्भ में भी उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया इसके साथ ही राज्य में जो विकास कार्य चल रहे हैं उस संदर्भ में भी मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को जानकारियां दी। वही इस मुलाकात का मुख्य मकसद मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे लोगों के नाम हैं जो आने वाले समय में सभी के सामने होगा।