बड़ी ख़बर! पूर्व सीएम हरीश रावत वाहन दुर्घटना में हुए घायल
बड़ी ख़बर! पूर्व सीएम हरीश रावत वाहन दुर्घटना में हुए घायल
काशीपुर /बाजपुर । बाजपुर में बीती रात पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क दुघर्टना में घायल हो गए। उन्हें रात में ही उपचार के लिए काशीपुर के अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। कार में उनके साथ बैठे दो अन्य सहयोगी भी चोटिल हो गए।
जानकारी के अनुसार बीती रात हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में हरीश रावत घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हें में दर्द की शिकायत बताई जा रही है। इस घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
ये घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जाती है। एक भारी वाहन को ओवरटेक करते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई। पूर्व सीएम आगे की सीट पर बैठे थे डिवाइडर से टकराते ही उन्हें जोर का झटका लगा। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गयी।
हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री को रात में ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह काशीपुर में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। आज उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी है।