बड़ी ख़बर! गौरीकुण्ड हादसे में लापता लोगों की बढ़ी संख्या, आंकड़ा पहुंचा 23
बड़ी ख़बर! गौरीकुण्ड हादसे में लापता लोगों की बढ़ी संख्या, आंकड़ा पहुंचा 23
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप भारी भू-स्खलन से लापता हुए 20 लोगों का सर्च रेस्क्यू आॅपरेशन एवं खोजबीन कार्य जारी है। खोजबीन व रेस्क्यू के दौरान अब तक 3 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की गई है जो नेपाल मूल के हैं। जिसमें देवी बहादुर, तेगबहादुर, प्रकाश टम्टा नेपाल के हैं। सर्च रेस्क्यू एवं खोजबीन आपरेशन आज भी जारी रहा l दिन भर रेस्क्यू चलने के बाद भी कोई लापता व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया तथा कल सुबह रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य शुरू कर दिया जायेगा। रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य में डीडीआरफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, वाईएमएफ, पुलिस तथा जिला प्रशासन की टीमें मौजूद रही। उन्होंने बताया कि जो शव मिले हैं, उनके नाम शुक्रवार को जारी लिस्ट में नहीं थे। इन लोगों की शिनाख्त के बाद ही घटना में 23 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है।