बड़ी ख़बर ! एक अप्रैल से प्रदेश में महंगा हो जाएगा पानी, अब इतना चुकाना होगा पानी का बिल
देहरादून: एक अप्रैल से उत्तराखंड में पानी महंगा हो जाएगा। जल संस्थान की ओर से इसको लेकर तैयारी कर दी गई है। एक अप्रैल से अब पानी के उपभोक्ताओं को 15 फीसदी महंगा बिल देना होगा। हर साल शासन की ओर से पानी के बिल में वृद्धि की जाती है।
कितना बढ़ जाएगा आपके पानी का बिल
पानी 15 फीसदी महंगा हो जाएगा। यहां आपको ये भी बता देते हैं कि पानी का बिल कैसे तय होता है,, ऐसे में लोगों को 150 से लेकर 200 रुपये तक अधिक चुकाने होंगे। शहरी क्षेत्रों में हाउस टैक्स के आधार पर पानी का बिल तय होता है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो यहां घरों में लगे नलों के आधार पर बिल में बढ़ोतरी की जाती है। दो नल होने पर 9 फीसदी और इससे अधिक पर 15 फीसदी की वृद्धि होती है।
जल संस्थान की ओर से हर तीन माह में बिल जारी किये जाते हैं। शहरी क्षेत्रों में तीन माह का बिल 1385 रुपये है। अब इसमें 150 से 200 रुपये बढ़ जायेंगे। इतना ही नहीं जहां मीटर रीडिंग के आधार पर बिल और अधिक चुकाना होगा।