आयकर विभाग की बड़ी रेड, दून के नामी बिल्डर व मॉल में रेड
देहरादून में आयकर विभाग की टीमों द्वारा एक नामी बिल्डर मॉल संचालक के दफ्तर और उसके अलग-अलग स्थानों पर रेड शुरू की गई है। सूत्रों की मानें तो यह रेड बहुत गोपनीय रखी गई है। राजपुर थाना क्षेत्र में यह रेड की जा रही है। साथ में पुलिस फोर्स भी आयकर विभाग की टीम के साथ मौजूद बताई जा रही है। बिल्डर के अलग-अलग स्थानों दफ्तर आदि पर रेड की जानकारी है। सूत्रों से इस बात की पुष्टि हो चुकी है,, हालांकि आयकर विभाग की रेड की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।