Wednesday, October 9, 2024
Latest:
उत्तराखंडक्राइम

हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो हफ्ते के भीतर अपहरण हुए बच्चे को दिल्ली से सकुशल किया बरामद।

हरिद्वार – हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के रोड़ी बेलवाला विद्युत विभाग कॉलोनी से 16 जून की रात्रि 6 महीने के बच्चे के अपहरण के बाद हड़कंप मच गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर कई टीमों का गठन किया। टीम द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो अहम सुराग मिलने के बाद पुलिस को मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने बच्चे को दिल्ली से सकुशल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25000 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी अजय सिंह का कहना है 16 जून को विद्युत विभाग कॉलोनी से बच्चे के अपहरण की सूचना मिली थी। पुलिस द्वारा तुरंत मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। बच्चे के परिजनों द्वारा बताया गया रात्रि में बच्चा चोरी हुआ है। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, मगर कोई सुराग नहीं मिला। मगर जब रेलवे स्टेशन और बस अड्डे के सीसीटीवी फुटेज देखे गए तो एक बच्चे के साथ संदिग्ध लोगों की पहचान की गई, जो बस के माध्यम से दिल्ली गए थे। पुलिस टीम तुरंत दिल्ली पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद किया। मामले मे आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी पत्नी पहले से शादीशुदा थी और दो बच्चो की मां थी। मगर उसने अपने पति को छोड़ दिया और दूसरी शादी करने पर उसे बच्चा नहीं हो रहा था, इस कारण इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *