सीसीटीवी में कैद! सड़क पर मस्ती पड़ी भारी, कार ने उड़ाया, हुई मौत
सीसीटीवी में कैद! सड़क पर मस्ती पड़ी भारी, कार ने उड़ाया, हुई मौत
राजधानी देहरादून के ऋषिकेश में एक बड़ा हादसा हुआ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल है.. वीडियो में तेज रफ्तार कार ने युवक को जबरदस्त टक्कर मारी,कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पार कर रहा युवक हवा में उछल गया जिसके बाद युवक की मौत हो गई।हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सवाल ये भी है कि इस हादसे में क्या पूरी ग़लती कार चालक की ही है या युवक की भी लापरवाही बीच सड़क पर यूँ खड़े होने पर हुई है ?
ये पूरी घटना ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर 11 अक्टूबर रात 11.40 की बताई जा रही है जिसका वीडियो सामने आने के बाद लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं।मृतक शिवम ऋषिकेश के बनखडी मोहल्ले के रहना वाला बताया जा रहा है। घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने ऋषिकेश कोतवाली में जमकर बवाल भी काटा। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक सड़क पार कर रहा था और इसी दौरान कार जो कि तेज रफ्तार में थी युवक को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसके बाद सड़क पार कर रहा युवक हवा में उछल गया। वही ऋषिकेश इंचार्ज के मुताबिक घटना के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है।