Tuesday, September 17, 2024
Latest:
उत्तराखंडशिक्षा

प्ररेणा समिति क्लिमेंट टाउन द्वारा मनाया जाएगा आज बाल दिवस, संस्था का उद्देश्य शिक्षित बनें सभी बच्चे

 

देहरादून_ 14 नवंबर को जनपग प्रेरणा समिति क्लिमेंट टाउन देहरादून द्वारा बाल दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम सिंह भंडारी समाजसेवी एक जाने-माने उद्योगपति होंगे उनके द्वारा इस अवसर पर प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चों को इनाम देकर उनका उत्साहवर्धन भी किया जाएगा इस अवसर पर अभिषेक परमार समाजसेवी भी मौजूद रहेंगे उनके द्वारा बच्चों के खानपान की पूर्ण व्यवस्था की गई है इस अवसर पर डिकेट लोन स्पोर्ट्स इंडिया के पंकज सिंह रौतेला एवं हिमानी बिष्ट द्वारा भी कल होने वाले बाल दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा। बच्चों को गिफ्ट वितरण किया जाएगा ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके। बाल दिवस पर उनके चेहरे पर खुशियां लाई जा सके।

 

समिति की सचिव सोनिया बेनीवाल द्वारा बताया गया कि जनपग प्रेरणा समिति द्वारा कल बाल दिवस पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाएगा समिति द्वारा निर्धन बच्चों को शिक्षा एवं प्रचार प्रसार की सामग्री तथा खेलकूद का सामान समय-समय पर वितरित किया जाता रहा है, तथा ऐसा भविष्य में भी किया जाता रहेगा क्योंकि संस्था का उद्देश्य बच्चों को शिक्षित बनाकर उनके उज्जवल भविष्य का निर्माण करना तथा भारत के विकास में सहयोग करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *