सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं, पुलिस, स्टूडेंट, भू-क़ानून सहित कई बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सदन में आज प्रदेश हित में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, भू कानून, जमीनों से जुड़े मसले, उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए बड़ी घोषणाएं सीएम ने की हैं।
सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं
विधायक निधि में कोरोना काल में की गई कटौती को लिया गया वापस
विधायक निधि में इस साल नही होगी एक करोड़ की कटौती
उच्च शिक्षा के सभी छात्रों को मुफ्त टेबलेट उपलब्ध कराएगी सरकार
कैंट बोर्ड में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों के भवन कर को अन्य स्थानों की तर्ज पर होगा निर्धारण
भू कानून समेत जमीनों से जुड़े कई मसलों पर पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन
पुलिस विभाग के इंस्पेक्टर लेवल तक के कर्मचारी को कोविड काल में बेहतर काम करने के लिए 10,000 एक मुस्त प्रोत्साहन राशि देने का फैसला
राजस्व विभाग को भी मिलेगा 10,000 एक मुस्त प्रोत्साहन राशि देने का फैसला
समूह ग के बाद अब समूह ख के पदों पर भी मिलेगी उम्र में एक साल की राहत
Dr शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति में इजाफा, 100 बच्चो और 250 के स्थान पर 1500 रुपए प्रतिमाह की घोषणा
स्कूल में शौचालय निर्माण के लिए सख्ती से होगा काम, girls toilet की अलग से होगी व्यवस्था
कॉविड की तीसरी लहर को लेकर सरकार है तैयार, छोटे बच्चो के लिए 01, 05, 10 साल से छोटे बच्चो के लिए सभी व्यवस्था अलग अलग पूरी