उत्तराखंड: चारों तरफ टूटी सड़कें, पहाड़ जाने के लिए यह सड़क है खुली, इस मार्ग से पहुंचिए घर
उत्तराखंड में बारिश ने तबाही जैसा मंजर बना दिया है। चारों ओर सड़कें टूटने से यातायात पूरी तरीके से प्रभावित है। कई पुल भी बारिश से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं कई सड़कें इतनी टूटी है कि खुलने में उनको लंबा समय लगेगा। ऐसे में टिहरी पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसको आप जरूर जानिए। इन मार्गों से होते हुए आप श्रीनगर व पहाड़ की तरफ जा सकते हैं यह मार्ग अभी खुले हैं।
टिहरी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
#राष्ट्रीय_राजमार्ग_94 पर नरेन्द्रनगर से आगे आगराखाल-फकोट के मध्य स्थित स्थान ग्राम ”#भिन्नू” मे अत्यधिक बारिश होने के कारण सडक मार्ग पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। सामान्य स्थिति होने तक #ऋषिकेश से #टिहरी मार्ग पर समस्त वाहनों को यातायात हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है!!
कृपया अनावश्यक यात्राओं से बचें तथा #अतिआवश्यक कार्य होने पर वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें!!
अगर आपको देहरादून से टिहरी अथवा चम्बा आना है तो कोल्हुखेत, मसूरी, सुआखोली, धनोल्टी, चम्बा, टिहरी मार्ग से आएं।
📢📢श्रीनगर जाने के लिए उपरोक्त मार्ग से टिहरी से पोखाल होते हुए जा सकते हैं अथवा ऋषिकेश, हरिद्वार, कोटद्वार मार्ग का प्रयोग करें।
Contact us:- 9411112975, 112, हेलो टिहरी हेल्पलाइन 9193022666