Saturday, October 5, 2024
Latest:
उत्तराखंड

सीएम पुष्कर सिंह धामी की रुद्रपुर को बड़ी सौगात, इन योजनाओं का लोकार्पण, ये की बड़ी घोषणाएं

सीएम पुष्कर सिंह धामी की रुद्रपुर को बड़ी सौगात, इन योजनाओं का लोकार्पण, ये की बड़ी घोषणाएं

दो दिवसीय दौरे पर उधमसिंहनगर जनपद पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जहां पहले दिन काशीपुर और खटीमा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की गई तो वही दूसरे दिन रुद्रपुर नगर निगम मैं आयोजित कई विकास कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम रूद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान नगर निगम के पार्षदों द्वारा फूल माला से सीएम धामी का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगर निगम रूद्रपुर द्वारा नवनिर्मित बिल्डिंग और सभागार का शुभारंभ किया। इसके अलावा उत्तराखंड के पहले कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट जो की 15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है उसका लोकार्पण किया गया। इसके अलावा उन्होंने मुख्यालय की दो सड़को का लोकार्पण किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा, अरविंद पांडेय सहित तमाम जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पूरे विधि विधान से हवन यज्ञ में आहुति दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की उत्तराखंड सरकार विकास की और अग्रसर है। 2025 तक उत्तराखंड को देश का सर्व श्रेष्ठ राज्य बना है। सीएम ने कहा की उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है। आज उनके द्वारा रुद्रपुर में नवनिर्मित सभागार, उत्तराखंड के पहले कम्प्रेस्ड बायोगैस प्लांट सहित दो सड़को का लोकार्पण किया है। इसके अलावा रुद्रपुर में मल्टीनेशनल पार्किंग, जल भराव की समस्या, यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर प्रवेश द्वारा और एनएच 87 को सिडकुल तक ग्रीन बेल्ट के साथ सौंदरीयकरण का काम मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा की प्रदेश में आपदा को लेकर जिलाधिकारी और अन्य विभागों को आपस में समन्वय बनाते हुए आपदा से निपटने के निर्देश दिए है। आपदा क्षेत्र में किसी को कोई भी समस्या ना आए उसके लिए भी तत्काल ठोस कदम उठा कर राहत देने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *