धामी सरकार के तीस दिन, घोषणाओं के तीस दिन-कांग्रेस
धामी सरकार के तीस दिनों को कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा के तीस दिन बताये हैं। कांग्रेस ने कहा कि ये तीस दिन सिर्फ घोषणाओं के दिन रहे,, धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरते हुए कहा कि घोषणाएं करके प्रदेश आगे नहीं बढ़ता इसके लिए धरातल पर काम करना जरूरी है।
कांग्रेस के प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत ने कहा कि तीन बार सीएम बदलकर बीजेपी को आने वाले चुनावों में बड़ी परेशानी होने वाली है। वहीं कांग्रेस के देहरादून महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा का कहना है कि धरातल पर इन तीस दिनों में कोई काम नहीं हुआ है. काम सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रहा।