क्राइम! किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में एडीएम गिरफ्तार
अल्मोड़ा/रानीखेत – किशोरी से छेड़छाड़ के आरोपी एडीएम एवी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर रानीखेत कोतवाली लाया गया था।
यह सूचना मिलने पर तमाम युवा कोतवाली में धमक गए और उस पर सख्त कार्रवाई को लेकर नारेबाजी करने लगे। जब उन्होंने देखा कि पुलिस ने उन्हें कुर्सी में बैठाया है तो युवाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया।
युवाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मौजूद पुलिस अधिकारी से सवाल किया कि आखिर किसके दबाव में उक्त आरोपी एडीएम को वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
इधर मीडिया से बातचीत में सीओ पुलिस ने आरोपी पर लगी धाराओं से छेड़छाड़ से इन्कार किया।
उन्होंने कहा कि नाबालिग के बयान लेने के बाद सुसंगत धाराएं आरोपी पर लगायी गई हैं।