बीमा पॉलसी के नाम पर 7 सालों में महिला ने गंवाए 68 लाख, एसटीएफ ने आरोपी को किया अरेस्ट
उत्तराखंड एसटीएफ के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। देहरादून की एक महिला ने साइबर ठगों के झांसे में आकर 2014 से 2021 तक सात सालों में 68 लाख रुपये गंवा दिए। साइबर ठगों ने बीमा पॉलिसी के नाम पर अलग-अलग किश्तों में 68 लाख रुपए ठगे। मामले में एसटीएफ ने आरोपी मास्टरमाइंड देवेश नंदी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी एसटीएफ तलाश कर रही है। साथ ही और लोगों के साथ भी इस तरीके की ठगी होने की संभावना को देखते हुए एसटीएफ जांच कर रही है।
एसटीएफ द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह साइबर ठग डेटा प्रोवाइडर साइट्स के संपर्क में भी रहते हैं जिनके पास लोगों के फ़ोन नंबर सहित उनकी पूरी जानकारी होती है। इन साइट्स से ये ठग बहुत कम पैसे देकर लोगों की पूरी जानकारी ले लेते हैं। जिसके बाद लोगों को आसानी से अपनी बातों में फंसा लेते हैं।
एसटीएफ एसपी चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि एसटीएफ लगातार ऐसे ठगों पर कार्रवाई कर रही है। लेकिन लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे किसी भी तरीके के प्रलोभन में आएं। साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी तरह की पॉलिसी आदि में पैसा देने से पहले उसकी सही जानकारी ज़रूर ले लें।