देहरादून! ऊर्जा कामगार संगठन प्रतिनिधि मंडल पिटकुल प्रबंध निदेशक से मिला, ये रखी अपनी मांग
देहरादून! ऊर्जा कामगार संगठन प्रतिनिधि मंडल पिटकुल प्रबंध निदेशक से मिला, ये रखी अपनी मांग
देहरादून! आज उत्तराखण्ड ऊर्जा कामगार संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रान्तीय अध्यक्ष विजय बिष्ट एंव दीपक बेनीवाल, प्रमुख महामंत्री के नेतृत्व में पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी०सी० ध्यानी जी से मिला। संगठन द्वारा सर्वप्रथम पिटकुल प्रबन्धन को माह दिसम्बर 2022 में पारेषण तंत्र की उपलब्धता 99.73 प्रतिशत रहने पर बधाई तथा शुभकामनाएं पेश की गई। संगठन द्वारा इस बात पर भी हर्ष व्यक्त किया गया कि श्री पी०सी० ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक पिटकुल द्वारा नॉन इंजिनियरिंग संवर्ग का होते हुये भी सबको साथ लेकर बहुत अच्छे इंग से प्रबन्धन किया जा रहा है। इस अवसर पर संगठन द्वारा विभिन्न कार्मिक समस्याएँ जैसे विभागीय डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों का कैरियर ग्रोथ ए०सी०पी० लागू करने पर वेतन में आई विसंगती का निस्तारण, टी०जी० से अवर अभियंता के पद पर पदोन्नती एस०एस०जी० तथा अन्य अनुबंध से लगे कार्मिकों को भी शासनादेश सं0 1386/XVII-C-1/2021-9(17) 2004 टी०सी०-2 दिनांक 21 अक्टूबर 2021 में निहित प्राविधानों के अनुसार ही कार्मिको को प्रोत्साहन भत्ता रु0 2800/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रु0 5800 /- प्रतिमाह किये जाने का अनुरोध किया गया। इन सभी समस्याओं पर पिटकुल प्रबन्धन द्वारा गम्भीरता पूर्वक विचार करने तथा शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सोहन लाल शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष, एच०सी० शर्मा नगरीय मण्डल अध्यक्ष विजय सोरियाल, हिमाशु तिवारी, मनोनीरज मिश्रा, पी०सी० जोशी, संजय गर्ग आदि मौजूद रहे। वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।