देहरादून! होली पर बिकी 24 करोड़ की शराब, जमकर रही ख़पत
देहरादून! होली पर बिकी 24 करोड़ की शराब, जमकर रही ख़पत
देहरादून।।।
देहरादून में होली के दौरान शराब के शौकीनों ने जमकर शराब खरीदी। पिछले 3 दिनों में प्रतिदिन करीब 8 करोड़ की देहरादून में शराब बिकी। जो कि सामान्य दिनों से दोगुनी है। 3 दिनों में क़रीब 24 करोड़ की शराब देहरादून में खरीदी गई। देहरादून में शराब की 94 दुकानें हैं। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने यह जानकारी दी है।