दून पुलिस के जवान शाहनवाज़ अहमद ने एक बार फिर निभाया मानवता का धर्म
दून पुलिस के जवान शाहनवाज़ अहमद ने एक बार फिर निभाया मानवता का धर्म
डेंगू से पीड़ित मरीज़ को प्लेटलेट्स दान कर बचायी उसकी जान
अब तक कुल 71 बार स्वेच्छा से रक्तदान कर चुके हैं आरक्षी शाहनवाज़ अहमद
वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक कार्यालय देहरादून की पीआरओ शाखा में नियुक्त कां0 #शाहनवाज_अहमद को व्हाट्स्अप के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल ग्राफिक एरा हास्पिटल झाझरा पहुँचकर दान की प्लेटलेट्स
परिवारजनों द्वारा दून पुलिस के द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस की प्रशंसा की गयी