Saturday, September 7, 2024
उत्तराखंड

देहरादून में कूड़ा उठान हुआ महंगा, अब देना होगा आपको इतना पैसा

देहरादून में कूड़ा उठान हुआ महंगा, अब देना होगा आपको इतना पैसा

देहरादून के लोगों को अब घर में कूड़ा उठान के लिए पहले से ज्यादा बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा। एक अप्रैल से ये नई दरें लागू हो जाएंगी। आवासीय भवनों से लेकर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के यूजर चार्ज नगर निगम ने बढ़ा दिये हैं।

आवासीय घरों से पहले कूड़ा उठान के 50 रुपए लिए जाते थे वह अब एक अप्रैल से 20 रुपए की बढ़ोतरी होने के बाद 70 रुपए हो जाएंगे। इसके साथ ही…

ये हैं देहरादून के लिए बढ़े हुए यूजर चार्ज

बीपीएल कार्ड धारकों को तीस रूपये प्रति महीना देना होगा

सोसाइटी और मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट में 40 फ्लैट तक पहले 1200 रुपए

100 फ्लैट से अधिक पहले 8000 रुपए और अब 10 हजार यूजर चार्ज

मांस और मछली विक्रेता के लिए 10 किलोग्राम तक पहले 150 रुपए अब 400 रुपए यूजर चार्ज

10 किलोग्राम से अधिक पहले 350 और अब 600 रुपए प्रतिमाह यूजर चार्ज

होटल,लॉज और गेस्ट हाउस के लिए 20 बेड तक के लिए पहले 100 रुपए अब 1000 रुपए

4 सितारा और पांच सितारा के लिए पहले 6000 रुपए और अब 10 हजार रुपए यूजर चार्ज

धर्मशाला के लिए पहले 100 रुपए और अब 200 रुपए यूजर चार्ज

अस्पताल,नर्सिंग होम और क्लिनिक के लिए 20 बेड तक के लिए पहले 250 रुपए और अब 800 रुपए

वहीं अब आवासीय भवनों का यूजर चार्ज देने के बाद कर्मी द्वारा रशीद नही मिलेगी बल्कि PUS मशीन से पेमेंट की रशीद दी जाएगी और कमर्शियल भवनों के लिए चेक,ड्राफ्ट और ऑनलाइन से ही पेमेंट करनी होगी और अगर कोई कमर्शियल भवन कर्ता इस तरह से यूजर चार्ज देने से मना करता है तो उसके खिलाफ चलानी कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने बताया की पिछले दिनों शिकायत मिली थी की कुछ लोगो द्वारा फर्जी रशीद बुक बनाकर वार्डो में डोर टू डोर यूजर चार्ज ले रहे है,जिसके बाद ऐसे लोगो को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया है और जल्द ही मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।इन्ही कारणों के बाद यूजर चार्ज की इस तरह की व्यवस्था शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *